बनेड़ा। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक 5 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को 11.30 बजे श्रीमती मुन्ना कवर प्रधान की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभा भवन में आयोजित की जानी थी जो अपरिहारिर्व कारणों से स्थगित की गई है। अब उक्त बैठक 8 जनवरी 2024 (सोमवार) को 11:30 बजें को आयोजित होगी।